सदर क्षेत्राधिकारी रणधीर कुमार मिश्रा ने भारी पुलिस फोर्स के साथ खलियारी,वैनी कस्बा में फ्लैग मार्च कर बिहार बॉर्डर पर किया गया सघन चेकिंग
सोनभद/ शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश के क्रम आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के कुशल पर्यवेक्षण व सदर क्षेत्राधिकारी रणधीर कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक रायपुर, रामदरस राम रामपुर बरकोनिया कमल नयन दुबे, मांची
मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गश्त करते हुए व्यापारीगण व स्थानीय लोगों से वार्ता कर सुरक्षा का दिलाया भरोसा मस्जिदों/मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों तथा मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारियों का जायजा रणधीर कुमार मिश्रा ने लिया आम जनमानस एवं व्यापारियों तथा सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर बकरीद त्यौहार को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन एलर्ट है शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा त्योहार के दृष्टिगत पुलिस बल द्वारा क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहकर बकरीद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा । इस दौरान आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए उन्हें आश्वस्त किया गया कि पुलिस बल त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने तथा आम जनमानस की सुरक्षा हेतु पूर्णत प्रतिबद्ध है
