– समय से अपना निःशुल्क खाद्यान्न लेना करें सुनिश्चित अन्यथा हो सकते है वंचित
सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) प्रदेश सरकार द्वारा सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को जून महीने का निशुल्क खाद्यान्न वितरण समय से पूर्व 30 मई से देने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सभी दुकानदारों को खाद्यान्न की उपलब्धता करा दी गई थी। जनपद के सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को जून महीने का निशुल्क खाद्यान्न वितरण 30 मई से किया जा रहा है। जनपद की सभी खाद्यान्न वितरण की दुकानों पर यह सुविधा उपलब्ध है। जनपद में कुल लगभग 397555 कार्ड धारक है। जिसमें 337221 पात्र गृहस्थी कर धारक हैं एवं 60334 अंत्योदय कार्ड धारक है। इन सभी पात्र कार्ड धारकों को जून माह का निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण 30 मई से किया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी सोनभद्र ने अवगत कराया है कि माह जून 2025 में हो रहे खाद्यान्न वितरण की अंतिम तिथि 10 जून,2025 तक निर्धारित है। खाद्यान्न वितरण की अंतिम तिथि एवं वितरित मात्रा की सूचना पूर्व में दिया जा चुका है। 6 जून तक वितरित होने वाले कुल खाद्यान्न में से लगभग 75% कार्डधारकों द्वारा जून 2025 का अनुमन्य खाद्यान्न प्राप्त किया जा चुका है। शेष कार्डधारकों को सूचित किया जाता है, कि वे वितरण की नियत तिथि 10 जून,2025 से पूर्व अपने कोटे का खाद्यान्न प्रत्येक दशा में प्राप्त कर लें, अन्यथा वितरण की अंतिम तिथि 10 जून,2025 के उपरान्त माह जून 2025 के वितरित हो रहे खाद्यान्न से वंचित हो सकते है।

Author: Pramod Gupta
Hello