बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनटीपीसी रिहंद में विविध जागरूकता गतिविधियों और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और संकल्प के साथ किया गया।इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक भव्य पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जो लेक पार्क से प्रारंभ होकर शिवालिक गेस्ट हाउस तक निकाली गई।इस रैली में एनटीपीसी के अधिकारी कर्मचारी यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि महिलाएं बच्चे और स्थानीय निवासी भारी संख्या में सम्मिलित हुए।रैली के उपरांत रिहंद आवासीय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें परियोजना प्रमुख अनील श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की साझा जिम्मेदारी है।उन्होंने पौधारोपण को नियमित आदत बनाने और प्लास्टिक के उपयोग में कमी लाने की अपील की।
कार्यक्रम में जेम 2025 अभियान की बालिकाओं ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। बालिकाओं ने न केवल रैली और वृक्षारोपण में हिस्सा लिया बल्कि एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्परिणामों पर जनजागरूकता भी फैलाई गयी।
एनटीपीसी रिहंद द्वारा आयोजित यह आयोजन पर्यावरण के प्रति संस्था की गहन प्रतिबद्धता को दर्शाता है।समाज के सभी वर्गों की भागीदारी ने यह संदेश स्पष्ट किया कि स्वस्थ पर्यावरण ही सुरक्षित और स्थायी भविष्य की कुंजी है।
