म्योरपुर/ सोनभद्र (संदीप अग्रहरि )म्योरपुर और इसके आसपास के गांवों में बिजली की अनियमित आपूर्ति ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। कभी भी बिजली कट जाती है और कई बार 24 घंटे तक आपूर्ति नहीं होती। ग्रामीणों का कहना है कि थोड़ी सी हवा या पेड़ की डाल गिरने से बिजली सप्लाई घंटों ठप हो जाती है। कई बार तार टूट जाते हैं, जिससे बिजली के साथ जानमाल की भी खतरा पैदा हो जाता है। यह स्थिति लगभग महीना होती जा रही है। ग्रामीण आशुतोष चतुर्वेदी, मनोज सोनी, राधेश्याम गुप्ता, जितेंद्र केसरी, अविनाश अग्रहरि, सत्येंद्र सिंह ,ने बताया कि भीषण गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से बच्चों एवं बुजुर्गों रात में सोने में दिक्कत हो रही है। बिजली विभाग के लापरवाही के खिलाफ क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश है। गर्मी के मौसम में बिजली नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए स्थानीय प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग की जा रही है।
