– नगर पालिका अध्यक्ष ने किया नाला निर्माण का स्थलीय निरीक्षण
सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) रॉबर्ट्सगंज नगर मे बरसात मे जल भराव की समस्या आम बात है। इस समस्या से नगर वासियो को छुटकारा दिलाने के लिए नगर मे नाले का निर्माण कराया जा रहा। बरसात शुरू होने मे कुछ ही दिन रह गये है लेकिन अभी नाले का निर्माण चल रहा है। नगर के चंडी तिराहे से मेन चौक तक नाले का निर्माण हो रहा है। नाले के निर्माण मे हो रही देरी और अनियमितता को लेकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता द्वारा नगर पालिका को अवगत कराया गया था। जिसपर नगर पालिका अध्यक्ष ने बुधवार को नाले निर्माण का स्थलीय निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान स्थानीयों एवं व्यापारीजन से बात कर नाला निर्माण मे हो रही अनियमितता, निकासी की समस्या के निवारण और मानक के अनुरूप कार्य कराने को लेकर संबंधित ठेकेदार को निर्देश दिये गये।
इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि नगर में जल भराव की समस्या को देखते हुए नाले का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन बरसात आने को है और अभी तक नाला का पूर्णतया निर्माण नहीं हो पाया है साथ ही नाले का लेवल सड़क से ऊंचा है जिससे जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। सबसे बड़ी समस्या जल निकासी को लेकर है। इसलिए हम लोगों ने मांग की थी कि पहले जल निकासी की व्यवस्था की जाए फिर नाले का निर्माण आगे बढ़ाया जाए।
जिस पर संबंधित ठेकेदार द्वारा 20 जून तक अधिकतम कार्य पूरा कर लेने का आश्वासन दिया गया है साथ ही सड़क पर के पानी के लिए नाले के दीवार में होल बनाने एवं जल निकासी की व्यवस्था कर लेने का भी आश्वासन दिया गया। निरीक्षण के दौरान रूबी प्रसाद अध्यक्ष नगर पालिका परिषद,विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी, धर्मराज जैन अनवर अली, सहित अन्य उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello