ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, सदर क्षेत्राधिकारी रंणधीर कुमार मिश्रा सुरक्षा व्यवस्था का लिए जायजा
रामगढ़ /सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता)पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में बकरीद त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने हेतु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर एसडीएम आइएस उत्कर्ष द्विवेदी,सदर क्षेत्राधिकारी रणधीर कुमार मिश्रा,के कुशल नेतृत्व में शासन की मंशा के अनुरूप कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बेहतर करने व बकरीद त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, सदर क्षेत्राधिकारी रंणधीर कुमार मिश्रा, बुधवार को रामगढ़ क्षेत्र में पांच थानों की जॉइंट भारी पुलिस फोर्स रायपुर,मांची,सुवरसोत,सरईगढ़,
पन्नुगंज,रामपुर बरकोनिया,के साथ भारी संख्या में पुलिस कर्मियों ने सड़क पर फ्लैग मार्च निकालकर त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पन्नुगंज थाने से पैदल गस्त करते हुए पचोखर रोड नहर से रामगढ़ कस्बे से पटना तिराहे मोड़ से मस्जिद होते होते हुए किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप रामगढ़ तक पैदल गस्त करते हुए एरिया डोमिनेशन कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए दिलाया भरोसा इस मौके पर मौजूद पन्नूगंज प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय, रामपुर बरकोनिया प्रभारी निरीक्षक कमल नयन दुबे, रायपुर प्रभारी निरीक्षक रामदरस राम,सरईगढ़ चौकी प्रभारी निरीक्षक राहुल पांडेय सूअरसोत व मांची पुलिस फोर्स भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही
