विंढमगंज/ सोनभद्र (सुमन गुप्ता) थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुआरिया रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेलवे लाइन से सटे वन तुलसी के झाड़ी में जगदीश बियार उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद निवासी महुली का शव स्थानीय राहगीर देखे तो इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय इंस्पेक्टर व क्षेत्राधिकार दुध्दी प्रदीप सिंह चंदेल ने शव का मौके पर पंचनामा करने के पश्चात अंत परीक्षण हेतु दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार महुली रेलवे स्टेशन से पश्चिम मकसूद आलम के खेत में वन तुलसी के झाड़ी के बीच लगभग 11:00 बजे राहगिरो ने शव पड़ा देखा, जिसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल ने शव की हालत को देखकर क्षेत्र अधिकारी दूध्दि प्रदीप सिंह चंदेल को दी, मौके पर पहुंचे प्रदीप सिंह चंदेल ने मौके का स्थलीय निरीक्षण किया तथा कहा कि शव देखने से दो-तीन दिन पहले का मृत अवस्था में पड़ा हुआ लगता है मृतक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा।

Author: Pramod Gupta
Hello