सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) बड़े शहरों की तरह अब सोनभद्र में भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रारंभ हो गया है। फिलहाल अभी इलेक्ट्रिक बस प्रयागराज से रॉबर्ट्सगंज के लिए चल रही है जल्द ही अन्य रूट पर भी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रारंभ कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु निरंतर प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में सड़कों पर चलने वाले वाहनों से होने वाले प्रदूषण के खतरे को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के द्वारा पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में अब जनपद में भी इलेक्ट्रिक बस का संचालन प्रारंभ हो गया है। इलेक्ट्रिक बस के संचालन हेतु काफी समय से कार्य चल रहा था सबसे बड़ी परेशानी चार्जिंग पॉइंट थी। जो डिपो के एआरएम श्री विश्राम के अथक प्रयास से अब सोनभद्र डिपो में तैयार हो गया। जिससे विभिन्न जनपदों से आने वाली इलेक्ट्रिक बसों का संचालन सुचारू रूप से हो पाएगा।
एआरएम विश्राम ने बताया कि यह बस एक बार चार्ज होने के बाद दो से ढाई सौ किलोमीटर तक चलती हैं इसलिए जनपद सोनभद्र के डिपो के चार्जिंग पॉइंट होना अति आवश्यक था। चार्जिंग पॉइंट बनने के बाद वाराणसी,प्रयागराज, शक्तिनगर रोड पर चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग यहां हो जाएगी। सोमवार से प्रयागराज से रॉबर्ट्सगंज के लिए इलेक्ट्रिक बस का संचालन प्रारंभ हुआ है जल्द ही अन्य रूट पर भी प्रारंभ हो जाएगा। पूर्णतया वातानुकूलित यह बस का किराया अन्य एसी बसों के अपेक्षा कम रहने की संभावना है। हालांकि अभी सोनभद्र डिपो को इलेक्ट्रिक बसे नहीं मिली है लेकिन जल्द ही संभावना है कि सोनभद्र डिपो के बेड़े में भी इलेक्ट्रिक बसें भी होगी। पूर्णतया वातानुकूलित,साउंड प्रूफ इस बस में कैमरे, फर्स्ट एड, फायर एक्सटिंग्विशर, आरामदायक चेयर है। जो यात्रियों की लंबी दूरी के सफर को देखते हुए बनाई गई हैं।

Author: Pramod Gupta
Hello