सोनभद्र/ बभनी (नरेश गुप्ता) बभनी थाना क्षेत्र के बहेराडोल गांव में व्यक्ति का संदिग्ध मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।जब रमाशंकर खरवार उम्र47 वर्ष का शव उनके ही घर में चारपाई पर मिला और शव पर चोट के निशान और खून के कुछ धब्बे दिखे। जानकारी के मुताबिक व्यक्ति के घर मृतक के साले के आने के बाद जब आवाज दिया तो कोई जवाब नहीं मिला इससे मृतक के साले ने दरवाजा खुला पाया। अंदर जाने पर देखा तो अपने जीजा रमाशंकर का शव पड़ा मिला।
मृतक की पत्नी और दो बेटी महुआ के फल को चुनने के लिए मचबंधवा गांव गई थी। मृतक के साले के अनुसार कटहल को लेकर एक मामूली विवाद किसी से हुआ था। मगर अंजाम ये होगा सोचा नहीं था। सूचना पर पहुंची बभनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया है और थाना प्रभारी कमलेश पाल ने बताया कि पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद आगे की आगे की कार्यवाई किया जाएगा।

Author: Pramod Gupta
Hello