दुद्धी/सोनभद्र :देव कंस्ट्रक्शन के द्वारा कनहर सिंचाई परियोजना के मिट्टी बांध के ठीक नीचे सीपेज ड्रेन के लिए विगत कुछ दिनों पूर्व खुदवाए गए गड्ढे में जमा हुए करीब 5 से 6 फिट पानी में अमवार गांव की एक मासूम लड़की डूब गई,जिससे उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिमा पुत्री सुंदरलाल उम्र करीब 9 वर्ष बकरी चराने गई थी।घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौजूद।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 493