सोनभद्र। वर्षा से उपेक्षित तेलगुड़वा से लेकर कोन मार्ग निर्माण के लिए शनिवार को अपना दल एस ने लोक निर्माण विभाग खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा, मांग किया कि कोन की रोड का टेंडर दिसंबर में निकल जाने के बाद भी निर्माण शुरु नहीं किया गया है। कोन से कचनरवा होते हुए विंण्ढमगंज रोड को भी 13 वर्ष से अधूरी रोड तेलगुड़वा से लेकर कोन के लिए लगातार 5 महीने आन्दोलन चलाया गया। उप जिलाधिकारी, जिलाधिकारी, आयुक्त मिर्जापुर मंडल, जिला खनन अधिकारी आदि अधिकारियों को ज्ञापन और सड़क पर उतरकर लगभग 1000 से अधिक संख्या में आम आदमी के हस्ताक्षर कराकर शासन प्रशासन को भेजा गया कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आशीष पटेल भी पत्राचार किया। सभी के सहयोग से दिसंबर महीने में टेंडर निकला लेकिन आज लगभग 6 महीने होने के बाद भी अभी तक रोड पर काम नहीं लग पाया आम आदमी हताश है परेशान है। पूर्व जिला अध्यक्ष अपना दल एस सत्यनारायण पटेल, आनन्द पटेल दयालु प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में
मुख्य रूप से अपना दल एस के शिब्बू शेख जिला उपाध्यक्ष, संतोष कनौजिया जिला सचिव, सोनी खान जिला कार्यकारिणीसदस्य, केडी पटेल जिला कार्यकारिणी सदस्य, शरीफ खान पूर्व जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच आदि लोग मौजूद रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello