सोनभद्र। दुद्धी तहसील क्षेत्र के दुद्धी नगर रेलवे स्टेशन (DXN CPU ) के पास विगत कई दिनों से बिना सीमांकन ही मिट्टी कटान जारी हैं। रेलवे की भूमि के पास हो रहे जेसीबी से खुदाई को लेकर दुद्धी में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हैं। सूत्रों की माने तो कुछ लोगों द्वारा रेलवे की जमीन से सटे कुछ भूमि क्रय किया गया हैं, जिसे समतली के नाम पर जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की जा रही हैं। आरोप हैं कि क्रय भूमि का बिना सीमांकन कराए ही मिट्टी की कटान और पत्थरों की तूफान करके ट्रैक्टर के माध्यम से बेचने का काम किया जा रहा हैं जिससे दोहरी लाभ कमाने की आशंका जाहिर की जा रही हैं। इस दौरान हरे पेड़ो को भी निशाना बनाया जा रहा है। लोगों की माने तो स्थानीय जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर खेल किए जाने की आशंका जतायी जा रही हैं, जिसमें रेलवे की जमीन से भी कटान करके मिट्टी बेचे जाने की आशंका जतायी जा रही है। इस संबंध में धनबाद मंडल के रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में आ गया हैं, इसकी जाँच कराकर दोषी रेल कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

Author: Pramod Gupta
Hello