June 24, 2025 12:04 am

एक सप्ताह से रातों की नींद हराम महज घण्टा दो घण्टा गाँवों को मिल रही बिजली

बीजपुर(विनोद गुप्त)नधिरा उपकेंद्र से बकरिहवा फीडर को पिछले एक सप्ताह से महज घण्टा दो घण्टा बिजली सप्लाई से ग्रामीण उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ने लगा है।आरोप है कि रात में बिजली गायब रहती है तो दिन में केवल पानी भरने के लिए घण्टा दो घण्टा सप्लाई दी जा रही है।उमस और भीषण गर्मी में गाँवों को 18 घण्टा बिजली आपूर्ति का सरकारी दावा खोखला हो गया है।बिजली बितरण निगम के कर्मियों से जानकारी लेने पर अजीबो गरीब वजह बताई जाती है।लाइनमैन कहते हैं कि हमलोग नौ दिन से घर नही गए हैं कभी बंदर तो कभी चमगादड़ कभी कौआ कभी गिलहरी कभी छिपकली और कुत्ता की वजह से बराबर सप्लाई फाल्ट में चली जा रही है।इसी में 33 केवीए के फाल्ट और ब्रेकडाउन से जीवन नारकीय हो गया है।कुल मिलाकर बिजली बितरण निगम हाथ पर हाथ रखें केवल किरबिल सबस्टेशन बनने के भरोसे बैठा है जो आमजन के लिए महज ख्याली पुलाव है।उपभोक्ता श्यामसुंदर राहुल सिंह मनोज कुमार विकास कुमार कहते हैं कि गर्मी में अगर बिजली का यह हाल है तो बरसात में पिछले साल की तरह महीनों सप्लाई बंद रहने की उम्मीद है।ब्यवस्था में कब सुधार होगा पर जेई बिहारी लाल से बात की गई तो उन्हों ने कहा कि सब कुछ आप लोग जान ही रहे है कि फील्ड में सब जर्जर हो चुका है तो हमलोग अब इसमें कितना प्रयास करें इंतजार करिए किरबिल सबस्टेशन बनने पर ही ठीक होगा।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!