बीजपुर(विनोद गुप्त)नधिरा उपकेंद्र से बकरिहवा फीडर को पिछले एक सप्ताह से महज घण्टा दो घण्टा बिजली सप्लाई से ग्रामीण उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ने लगा है।आरोप है कि रात में बिजली गायब रहती है तो दिन में केवल पानी भरने के लिए घण्टा दो घण्टा सप्लाई दी जा रही है।उमस और भीषण गर्मी में गाँवों को 18 घण्टा बिजली आपूर्ति का सरकारी दावा खोखला हो गया है।बिजली बितरण निगम के कर्मियों से जानकारी लेने पर अजीबो गरीब वजह बताई जाती है।लाइनमैन कहते हैं कि हमलोग नौ दिन से घर नही गए हैं कभी बंदर तो कभी चमगादड़ कभी कौआ कभी गिलहरी कभी छिपकली और कुत्ता की वजह से बराबर सप्लाई फाल्ट में चली जा रही है।इसी में 33 केवीए के
