दुद्धी/सोनभद्र:दुद्धी कस्बे संचालित हो रहे अस्पतालों में कई अस्पताल बगैर स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के अवैध रूप से संचालित हो रहे है यह जानकारी उस वक्त मिली जब जिलाधिकारी एवं सीएमओ के निर्देश पर झोलाछाप अस्पतालों के नोडल डॉ गुलाब शंकर ने दुद्धी में छापेमारी की।इस दौरान लैब जिनकी रिपोर्ट पर डॉक्टर दवा लिखते है उनके भी रजिस्ट्रेशन नहीं मिले।नोडल डॉ गुलाब शंकर ने बताया कि जिलाधिकारी एवं सीएमओ के आदेश पर आज मंगलवार को दुद्धी में अस्पतालों की जाँच पड़ताल की गई जिसमें सेवासदन, देव हॉस्पिटल, राधारानी अस्पताल, नेशनल अस्पताल के रजिस्ट्रेशन नहीं है, यहां कोई ट्रेंड डॉक्टर नहीं है संचालक मनमाने तरीके से हॉस्पिटल चला रहे है।इनकी ओटी सील कर दी गई है।प्रबुद्धजनों की माने तो दुद्धी में बड़े पैमाने पर अवैध अस्पतालों का संचालन विगत कई वर्षों से चल रहा है,जांच में ओटी सील होती है फिर मैनेज करके अस्पताल पुनः खुल जाती है। पुराने आंकड़ों पर गौर करे तो एक ही अस्पतालों को एक से अधिक बार सील किया गया और वे आज भी चल रहे है।
