बीजपुर/ सोनभद्र (विनोद गुप्त) जरहा वनरेंज क्षेत्र में सोमवार को औचक निरीक्षण में पहुँचे डीएफओ रेणुकोट भानेन्द्र सिंह ने बिच्छी नदी से बालू लोड कर बाहर निकलते समय एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया इस दौरान वन विभाग की टीम को देख कर ट्रैक्टर चालक ट्राली से कुछ बालू गिरा कर भागने लगा और एक झाड़ी में ट्रैक्टर छिपा कर श्रमिकों सहित फरार हो गया।लेकिन ट्रैक्टर का पीछा कर रही टीम ने कुछ दूर पर झाड़ी से बालू सहित ट्रैक्टर बरामद कर रेंज आफिस लाकर अबैध खनन और परिवहन की वन अधिनियम धारा 41/42 में सीज कर दिया। बताया गया कि उक्त धराया ट्रैक्टर पिण्डारी गाँव के ग्राम प्रधान रामसजीवन भारती पुत्र प्रभु भारतीय का है जो लंबे समय से बालू खनन में संलिप्त था। इस बाबत मिली जानकारी में बताया गया कि आगामी दिनों में जरहा वन क्षेत्र में वन निगम के नोडल अधिकारी के संभावित दौरे को लेकर डीएफओ भानेन्द्र सिंह पहले सिरसोती नर्सरी में साफ सफाई और पौधों की जाँच पड़ताल करने पहुँचे उसके बाद कई जगह प्लांटेशन के लिए खोदी गयी सुरक्षा खाई ट्रेंच पौध रोपड़ के लिए खोदे गए गढ्ढे एनटीपीसी रिहन्द में किए गए वृक्षारोपड़ आदि का मानसून से पूर्व निरीक्षण कर रहे थे इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर तत्काल डीएफओ बिच्छी नदी पहुँच गए और वहाँ अबैध खनन में संलिप्त बालू लोड ट्रैक्टर रात में पकड़ लिए तो कुछ ट्रैक्टर चालक फरार हो गए। इस दौरान उनके साथ वन क्षेत्राधिकारी जरहा रमेश कुमार मौर्या,वन दरोगा लवलेश सिंह,शिवमंगल,अमित कुमार शाह,वन रक्षक सतेंद्र सिंह,राजेन्द्र सिंह मौजूद थे।अंत मे डीएफओ ने धराए ट्रैक्टर को सीज करने के आदेश दिए और सभी वन दरोगा सहित कर्मियों का खनन को लेकर पेंच कसे।

Author: Pramod Gupta
Hello