बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के दिशा निर्देश पर थाना क्षेत्र अंतर्गत चट्टी चौराहे कस्बे में संचालित देशी विदेशी शराब और उसके बगल में संचालित चखना दुकानों पर रविवार रात पुलिस टीम द्वारा जाँच पड़ताल कर सुरक्षा और शांति ब्यवस्था का जायजा लिया गया।उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव की अगुआई में पुलिस जवानों ने बाजार में सबसे पहले पैदल फुटमार्च निकाला उसके बाद शराब दुकानों सहित चखना बेचने वालों के यहाँ बैठ कर शराब सेवन कर रहे लोगों की जांच पड़ताल कर संदिग्धों से पूछताछ तथा सुरक्षा एंव शांति ब्यवस्था के इंतजाम को परखा गया।इस दौरान कुछ पियक्कड़ों को फटकार भी लगाई गई तथा ब्यवसाई बंधुओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।उपनिरीक्षक श्री श्रवण कुमार यादव ने बताया कि यह पैदल गस्त और शराब चखना दुकानों की जाँच पड़ताल रूटीन कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया है।
