– नोडल अधिकारी की बड़ी कार्रवाई ओबरा में डी एन एस पैथोलॉजी को किया शील
ओबरा (सोनभद्र) स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ओबरा में चल रहे अवैध क्लिनिक पर छापामारी नोडल अधिकारी द्वारा किया गया अवैध रुप से चलने के आरोप में डी एन एस पैथोलॉजी को सील कर दिए गया हैं। टीम ने लाइसेंस न दिखाने पर संचालकों को नोटिस देकर छोड़ दिया शुक्रवार शाम करीब चार बजे नोडल अधिकारी डाक्टर गुलाब शंकर यादव की टीम के साथ अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक और मेडिकल स्टोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें ओबरा में जांच के दौरान आधे से ज्यादा क्लीनिक एवं पैथोलॉजी बंद पाए गए। नोडल अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि जांच- पड़ताल के दौरान क्लीनिक संचालक द्वारा कोई डिग्री नहीं दिखा पाने पर क्लीनिक को सील कर दिया जाएगा। इसके बाद टीम ओबरा में चल रहे मेडिकल स्टोर के नाम पर क्लीनिक चला रहे संचालक को हिदायत देते हुए की रजिस्ट्रेशन करा ले ओबरा में कई क्लिनिक बंद पाए गए नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि अगर कोई भी क्लीनिक एवं पैथोलॉजी बिना रजिस्ट्रेशन संचालित करेगा तो उसे जेल भी जाना पड़ेगा मेडिकल चलाने वाले दवा बेचने का लाइसेंस जरूर रख लें पकड़े जाने पर दुकान सील कर दिया जाएगा। अगर शील के बाद उसे दोबारा खोलकर संचालित किया जाएगा तो उसके नाम से FIR किया जाएगा। इनके अलावा टीम ने ओबरा कस्बे के कई क्लीनिक की जांच की, जिनके कागजात सही पाए गए।

Author: Pramod Gupta
Hello