June 24, 2025 9:19 pm

प्रदेश का अजूबा बिजली उपकेंद्र जहाँ बिजली कम विपत्ति यहाँ अधिक मिलती है

बीजपुर(विनोद गुप्त)प्रदेश का अजूबा बिजली उपकेंद्र देखना हो तो सोनभद्र के नधिरा उपकेंद्र चले आइये।यहां सरकार का हर वह दावा फेल है जिसमे कहा जाता है कि गांवों में 18 घण्टा बिजली हर हाल में मिलेगी।जले या खराब ट्रांसफार्मर तत्काल बदले जायेगें कटौती नही होगी सब महज कोरा आश्वासन है। यहाँ का उपकेंद्र इस मामले में पूरी तरह से बदनाम हो चुका है यहाँ के ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली घण्टा दो घण्टा जरूर मिलती है कभी कभी तो दो चार दिन फाल्ट में आराम पर चली जाती है बाकी समय मे 33 केवी ब्रेक डाउन ओवरलोड़ से ट्रिपिंग तार गिरना आग लगना पोल टूटना पेड़ गिरना लटकते झूलते तार और उपकरण से रात दिन जूझते लाइनमैन उससे बचा खुचा रहा तो रोस्टिंग ब्रेक डाउन 11 केवी एलटी लाइन के जर्जर उपकरण में फाल्ट आंधी तूफान मौसम खराब आदि तमाम तरह की समस्याओं से बिजली कर्मी जूझ रहे हैं तो उपभोक्ता भी अब त्रस्त होकर हार मान गए हैं।सरकार द्वारा जारी सीयूजी फोन नम्बर को एक्सईएन पिपरी बन्द रखते हैं या फिर वीजी मुंड में रखते है।किसी भी जनपद से यहाँ के लिए कोई अधिकारी कर्मचारी ट्रांसफर आना पसंद नही करता क्यों कि यह उपकेंद्र अब पूर्णरूप से बदनाम हो चुका है यहां के स्टोर में उपकरण का अभाव है तनिकी सुविधाएं नही हैं।गाँवों में मकड़ी के जाल की तरह फैलाए गए पोल तार उपकरण अपनी दुर्दशा पर आसूं बहा रहे हैं।बिजली कब आएगी कब जाएगी शायद यह जानकारी वितरण निगम के किसी अधिकारी या कर्मचारी को भी पता नही है।कुल मिला कर बितरण निगम यहाँ के रहवासियों को अपनी विपत्ति (समस्या)अधिक बिजली कम बाँट रहा है।बावजूद जनपद के जनप्रतिनिधि जनहित की ज्वलंत एवं महत्वपूर्ण समस्या के प्रति मुंह न खोल कर चुप्पी साधे पड़े हैं।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!