June 24, 2025 10:48 pm

एनटीपीसी रिहंद में बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला का शुभारंभ

बीजपुर(विनोद गुप्त)एनटीपीसी रिहंद में बुधवार को बालिका सशक्तिकरण अभियान (जेम)“सपनों की उड़ान” का शुभारंभ मुख्य अतिथि एन. एस. राव, कार्यकारी निदेशक (उत्तर) एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती विजया राव अध्यक्षा उत्तरा क्लब द्वारा दीप प्रज्वलित कर पारंपरिक ढंग से किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सीएसआर विभाग द्वारा तरंग प्रेक्षागृह में किया गया जिसमें कक्षा 6 की 120 चयनित बालिकाओं को 21 मई से 19 जून तक आवासीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम में पूर्व जेम प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और अपने अनुभव साझा किए। कार्यकारी निदेशक रिहंद अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि जेम कार्यक्रम बालिकाओं के जीवन में स्थायी सकारात्मक परिवर्तन लाकर उन्हें सशक्त बनाएगा। मुख्य अतिथि एन. एस. राव ने इसे एनटीपीसी की एक अभिनव पहल बताया जो ग्रामीण बालिकाओं को शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त कर रही है।यह ग्रीष्मकालीन कार्यशाला अकादमिक शिक्षा के साथ योग आत्मरक्षा, कला,संगीत और खेलकूद जैसी गतिविधियों से बालिकाओं के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है। 2018 में शुरू हुई इस पहल के तहत अब तक 600 बालिकाओं को प्रशिक्षण मिला है जिनमें से 50 को डीएवी विद्यालय में प्रवेश दिलाकर पूर्ण खर्च सीएसआर द्वारा वहन किया जा रहा है।उद्घाटन समारोह में विभिन्न परियोजनाओं के वरिष्ठ अधिकारी वर्तिका महिला मंडल की सदस्याएँ सीआईएसएफ ग्राम प्रधान शिक्षक अभिभावक उपस्थित रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!