रामगढ़/ सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता)स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है सरकार स्वास्थ्य के लेकर बड़े-बड़े दावा करती है धरातल पर दिखता कुछ नहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चतरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिरिया के टोला मंठहवा में बारात में बसी खाना खाने से बीमारी फैल गई जिससे एक ही गांव में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग विमारी के चपेट में आ गए हैं। जिसमें एक युवक विनय कुमार धांगर पुत्र राम दुलारे धांगर उम्र लगभग 45 वर्ष की इलाज के अभाव में मौत हो गई। मृतक विनय कुमार की पत्नी शीला देवी बेटा मनिष/ सचिन के सर से पिता का साया उठ गया। वहीं ग्रामीण संतोष पासवान व कलिंदर जायसवाल ने
बताया कि गांव में लोग बिमारी से तड़प रहे थे। हम लोगों ने जिले तक के अधिकारियों को फोन के माध्यम से सुचना दिया सुचना देने के बाद हम लोगों की बात कोई नहीं सुनी जिससे आज सुबह विनय कुमार की मौत हो गई और लगभग 17 लोग लोग बिमारी की चपेट में आ गए। पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र चतरा की टीम मौके पर पहुंचकर दवा इलाज कर रही है। बिमारी की चपेट में आए हुए कुछ लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य की जानकारी ली
