रामगढ़ /सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता) चतरा क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ कस्बे से लगभग सिलथम, पटना सहित सैकड़ो गांव को जोड़ने वाली चतरा ब्लॉक संपर्क मार्ग पर जाने वाले रोड काफी सालों से खराब पड़ी थी जिसकी गंभीरता पूर्वक सड़क को लेकर P9 Bharat News ने लगातार खबर चलाकर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया था जिसको जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान में लेकर रोड को बनाने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया था रामगढ़ मार्केट सेP9 Bharat News के खबर का असर आरसीसी रोड के ठोकर को किया गया मुक्त ब्लॉक पर जाने के लिए एक ठोकर से गुजर कर जाना पड़ता था जिससे राजगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसको P9 Bharat News ने खबर को गंभीरता से चलाया था जिसका जेई अजय गुप्ता ने खबर को संज्ञान में लेते हुए तत्काल रोड के ठोकर को मुक्त करा दिया रोड पर चलने वाले राहगीरों ने बताया कि रोड पर जाने के लिए किसी प्रकार की समस्या नहीं है जो भी समस्या थी उसको अधिकारियों ने दूर कर दिया है अधिकारियों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण तरीके से रोड के ठोकर को बना दिया गया है आने-जाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं है ठोकर को सही किए जाने से चलने वाले राहगीरों सहित रामगढ़ के कस्बा वासियों ने खुशी जाहिर की है जिसके लिए अधिकारियों को यहां की जनता ने धन्यवाद दिया है
