June 24, 2025 10:23 pm

नाराज गमीणों ने तहसील भैसवार ग्राम में चकबंदी अधिकारियों का फूंका पुतला की नारे बजी

 सोनभद्र कुशवाहा बस्ती सिमरिया टोला रोड जाम करके भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के सोनभद्र के ग्राम इकाई के अध्यक्ष रामपाल पटेल के नेतृत्व में कुशवाहा बस्ती में सभा का आयोजन किया गया सभा में चकबंदी अधिकारी का फुका पुतला फूंककर प्रदर्शन किया कया गया रामपाल पटेल ने बताया कि उपसंचालक चकबंदी अधिकारी जिला अधिकारी के आदेश तदूपरानत दिनाक 31/03/1992 ग्राम में चकबंदी संबंधित की रि सर्वे के आदेश का अनुपालन नहीं किया गया भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति सोनभद्र के जिला सचिव संजय कुमार यादव ने बताया कि दिनांक 13/02/2025 जिलाधिकारी सोनभद्र को ज्ञापन दिया गया जिलाधिकारी ने चकबंदी अधिकारी जगदीश प्रसाद को बुलाकर कहा भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला सचिव से मिलकर उनकी समस्याओं का निदान करो चकबंदी अधिकारी जगदीश प्रसाद सिंह जिला सचिव ने चकबंदी अधिकारी ने कहा कि मैं भैसवार में चलकर स्थल निरीक्षण करूंगा लेकिन आज तक चकबंदी अधिकारी भैसवार गांव में नहीं आए कार्यालय बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी सोनभद्र दिनांक 28 अप्रैल 2025 को जनपद में कब्जा परिवर्तन हेतु पत्रांक संख्या 337/ पीके/2025 भैसवार गांव में कुल तीन टीम में लगाकर चकबंदी कराई जाए

मौके पर घोरावल चौकी इंचार्ज अजय श्रीवास्तव जनता से बातचीत करके किसी तरह मनाया और कहां की थाना प्रभारी से बात किया की भैसवार की जनता अपने हक की लड़ाई के लिए चकबंदी अधिकारी मुलाकात किया चकबंदी अधिकारी ने कहा था कि मैं गांव में जाकर स्थली निरीक्षण करूंगा लेकिन आज तक नहीं हुआ चकबंदी विभाग के लोग आकर के चकबंदी का कार्य शुरू कर दिए तब भैसवार के किसानों ने मांग किया है कि जब तक तक चकबंदी अधिकारी गांव में जाकर समस्याओं की जानकारी नहीं लेते हैं तब तक गांव में नापी नहीं करने दिया जाएगा इसी बीच पीएससी उभा चौकी इंचार्ज भैसवार गांव में आए बछनार बीरबाबा पीएसी के जवान बृहस्पति चौहान को भंवरा ने कर दिया घायल घायल व्यक्ति को गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर से इंजेक्शन लगाकर घोरावल के लिए भेज दिया गया अजय श्रीवास्तव चौकी इंचार्ज में भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला सचिव से बताया कि मैं ऊपर के अधिकारियों से बात करके आपके गांव में चौपाल लगाने का कार्य करूंगा
इस मीटिंग में बैठे ग्राम इकाई अध्यक्ष रामपाल पटेल शिवपूजन पाल राम मूरत मौर्य सिद्धनाथ भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के जिला सचिव सोनभद्र संजय कुमार यादव जिला अध्यक्ष बिरजू कुशवाहा सीताराम मौर्य लक्ष्मण मौर्य संजय मौर्य ओंकारनाथ बबलू रामबृछ कोल शहतू अवधेश मौर्य उर्फ बेचू मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!