दुद्धी/सोनभद्र: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रंन्नू में रविवार की अलसुबह घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक अधेड़ का पेड़ से लटकता हुआ शव ग्रामीणों ने देखा,जिसकी पहचान शिवनाथ (50 ) पुत्र जयलाल गौड के रूप में हुई।मृतक पलाश के पेड़ में गमछा के सहारे फांसी लगाया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को उतरवाया और पंचनामा कर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के मर्चरी हाउस भेजवा दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में पुलिस जुट गई।

Author: Pramod Gupta
Post Views: 84