June 22, 2025 1:18 am

अभिभावकों सहित छात्रों का फूटा गुस्सा निजीकरण के विरोध में काली पट्टी बांध किया विरोध प्रदर्शन

सोनभद्र /राज्य में शिक्षा संस्थान में अहम स्थान रखने वाले और सोनभद्र की शान कहे जाने वाले ओबरा इंटर कॉलेज का जब से निजीकरण हुआ है तब से छात्रों के साथ स्थानीय लोग मुखर हो गए है। उन्होंने ओबरा इंटर कॉलेज को डीएवी संस्था को दिए जाने पर खुल कर विरोध कर रहे है। इसी सिलसिले में कॉलेज को बचाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ राजनीतिक समूहों ने रविवार को बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और राज्य विद्युत् उत्पादन निगम के प्रबंधन से तत्काल कॉलेज को पूर्व की भाती निगम प्रबंधन के हाथों में लेने का आग्रह किया लेकिन प्रबंधन का मौन होना लोगों की असमंसज में डाला है। दबी जुबां लोग यह तक कह डाले की निगम प्रबंधन की मिली भगत से ही कॉलेज को प्राइवेट हाथों में देने का कार्य हुआ है। अगर प्रबंधन चाहता तो गरीब बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर अपने उच्च अधिकारियों से समस्या का हल निकलवा सकता था।

ओबरा इंटर कॉलेज को निजीकरण से लगभग 40 गावों की जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। क्योंकि उनके बच्चों के लिए स्थापित सबसे कम फीस वाले विद्यालय पर डीएवी संस्था का अवैध नियंत्रण बढ़ता जा रहा है। स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय में जरूरी सुविधाएं कम होती जा रही हैं। शिक्षकों के बिना काम चलाऊ पढ़ाई से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है, फीस की पूरी जानकारी भी नहीं दी जाती है। कम फीस करके प्रवेश बढ़ा तो लिया जाता है, बाद में मनमानी फीस वसूलने के लिए अभिभावकों को टॉर्चर किया जाता है।
विद्यालय की दुर्दशा देखकर जो छात्र टीसी मांगते हैं उन्हें फेल की टीसी मनमानी पूर्वक दी जाती है। अधिकांश बच्चों को अंक पत्र नहीं दिया जा रहा है। शर्त यह है कि बाहर जाओगे तो फेल की टीसी और यही रहोगे तो पास मानकर अगली कक्षा में प्रवेश दे दिया जाएगा। बच्चे समझ ही नहीं पा रहे हैं कि वह फेल हैं या पास। समस्या को लेकर कई बार ज्ञापन दिया जा चूका है, लेकिन सम्बंधित लोगों के कानो पर जूँ नहीं रेंगा।
इस गोरखधंधे और भ्रष्टाचार में विद्यालय के कुछ शिक्षक भी शामिल हैं। जिन्हें डीएवी की वफादारी का भरपूर लाभ मिल रहा है। ग्रामीणों की माने तो विद्यालय में प्रयोगात्मक कार्य होता ही नहीं ,वाणिज्य वर्ग में प्रवेश बंद कर दिया गया। यहां तक कि प्राइमरी के शिक्षकों से प्रवक्ता का काम लेकर खानापूर्ति की जा रही है, शिक्षक भर्ती न करनी पड़े इसलिए अधिकांश विषयों में प्रवेश ही बंद कर दिया गया। आर्थिक भ्रष्टाचार का बोलबाला चल रहा है। आरओ 2 साल से खराब है, कमरों में साफ-सफाई बिल्कुल नहीं है, बच्चे खुद से ही सीट साफ करते हैं, बिजली बचाने के नाम पर कमरों की लाइट ही काट दी गई है। प्रदर्शन के दौरान कृष्ण कुमार गिरी ने कहा अगर लोकल स्तर से बात नहीं बनी तो सीएम योगी के पास हमलोग जाएंगे।
बताते चले की 1 अप्रैल 2023 से ही इस विद्यालय को बचाने के लिए विद्यार्थियों अभिभावकों के साथ-साथ राजनीतिक दलों और जनप्रतिनिधि प्रयासरत है। लेकिन स्थानीय निगम प्रबंधन इस समस्या पर मौन है।समस्याओ से निजात पाने के लिए ग्रामीण और विद्यार्थियों ने निर्णायक जंग का ऐलान कर दिया है और ओबरा इंटर कॉलेज को फिर से पुरानी व्यवस्था में लाने के लिए हर स्तर का प्रयास करने का संकल्प लिया है देखना बाकी है कि निगम प्रबंधन का यह गलत निर्णय का बदलता है।
मुख्य रूप से पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अमरनाथ उजाला, बहुजन समाज पार्टी ओबरा विधानसभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार गिरी उर्फ टाम बाबा, मुन्ना लाल भारती, विनोद कुमार, मंगरु शेरो, राहुल बाबू,सोनू कुमार , दीपू कुमार, मुरली भारती, रोहित कुमार, शोभित कुमार, हनी रंधावा, महावीर भारती, आदि लोग मौजूद रहे।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!