दुद्धी/सोनभद्र:सम्पूर्ण समाधान दिवस में शनिवार को कस्बा के वार्ड नंबर दो के दलित बाहुल्य रहवासियों ने नगर पंचायत के द्वारा कराए जा रहे सुंदरीकरण के कार्यों में आ रहे अवरोध को लेकर जिलाधिकारी के नाम एक शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी को देकर रुके हुए भीठा निर्माण के कार्यों को शीघ्र शुरू कराने की मांग की है।शिकायतकर्ता अंका कुमार ,मोनू कुमार दिलीप कुमार, तीख कुमार कल्लू राम,अजय कुमार आदि ने शिकायतीपत्र के माध्यम से अवगत कराया कि बढ़नीनाला तालाब के पीछे बहुसंख्यक दलित आबादी है। इसी तालाब पर हम रहवासियों का कर्मकाण्ड आदि कार्य होता है। कुछ वर्ष पूर्व तालाब खुदाई के दौरान तालाब के पूरब दिशा की भीठा को भी काट दिया गया था, जिसके कारण हम रहवासियों को मेन रोड पर निकलने में काफी दिक्कत हो रही है, लम्बी दूरी घुम कर आना जाना पड़ता है। हम लोगों के बार-बार अनुरोध पर नगर पंचायत द्वारा सरकार के झील, पोखर, तालाब सुन्दरीकरण योजना के तहत तालाब का सुन्दरीकरण, छठ घाट व भीठा का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें कुछ लोगों द्वारा विकास कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। ताकि हम रहवासी जैसे-तैसे नाले पर कर्मकाण्ड करते हुए नारकीय जीवन व्यतीत करते रहें।
