बीजपुर(विनोद गुप्त)शनिवार दोपहर से कुंडाडीह नधिरा बभनी बीजपुर उपकेंद्र को पिपरी से आनेवाली 33 केवीए सप्लाई हवा तूफान की भेंट चढ़ गयी है।24 घण्टा में बिजली सप्लाई बहाल न होने के कारण लगभग सौ गाँवों में पेयजल संकट खड़ा हो गया है तो भीषण गर्मी के कारण लोग बिलबिला गए हैं।बताया जाता है कि पिपरी से आने वाली 33 केवीए पुरानी ग्रामीण लाइन और जलकल की सप्लाई 24 घण्टा से बंद पड़ी है।बिभागीय सूत्रों की माने तो हवा तूफान पानी का दबाव पुराने उपकरण झेल नही पाते जिसके कारण आयेदिन यह समस्या केवल पिपरी डिवीजन में खड़ी है।विभागीय कर्मियों की बेमतलब दलील से लोगो मे आक्रोश है।ग्रामीण कहते हैं कि छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड में भी पेड़ पौधे जंगल यहाँ से अधिक हैं वहाँ भी आधी तूफान पानी आता है लेकिन यहां जैसे बदइंतजामी कहीं नही है।कुल मिलाकर बिजली बितरण निगम की ब्यवस्था भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है।ग्रामीण केवल प्रसाद राहुल सिंह बद्रीनाथ सीताराम हरि प्रसाद जीतलाल शंकर दयाशंकर रामनाथ सहित सैकड़ों लोगों ने योगी सरकार से बिजली बितरण निगम का निजी कारण कर ब्यवस्था में तत्काल सुधार कि माँग की है।जानकारी के लिए एक्सईएन पिपरी दिलीप कुमार को फोन किया गया लेकिन उनका सीयूजी फोन नम्बर बन्द था।
