बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)एनटीपीसी रिहंद सीआईएसएफ में राष्ट्रीय सम्पत्ति की सुरक्षा करते हुए सीआईएसएफ के जवान मृगेंद्र नाथ की दो साल पहले कैंसर की बीमारी से हुई मौत के बाद पत्नी कुसुम देवी के सामने जिंदगी पहाड़ बन गयी थी।उस समय बेटा असमेत सागर और बेटी अनामिका की पढ़ाई लिखाई पर जैसे ब्रेक लग गया।बावजूद मृतक जवान की हौशला बुलंद पत्नी कुसुम ने कुशल गृहणी का फर्ज निभाते हुए दोनों बच्चों की पढ़ाई के लिए केंद्रीय बिद्यालय रिहंद में पढ़ाई को अनवरत जारी रखी और इस दुखद घड़ी में भी उस वक्त बेटी
