– छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए किया गया प्रोत्साहित
सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) रॉबर्ट्सगंज के डायट परिसर में जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित यूनिफार्म एवं साईकिल योजनान्तर्गत मंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौंड़ एवं जिलाधिकारी बीएन सिंह द्वारा अनुसूचित जनजाति की कक्षा- 6, 9 व 11 में अध्ययनरत 1914 छात्राओं को साईकिल का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री संजीव कुमार गौंड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी नाथ के नेतृत्व में और समाज कल्याण विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जनजाति छात्राएं को घर से विद्यालय पैदल न चलना पड़ें छात्राओं को साईकिल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनपद में संचालित योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान जिलाधिकारी कहा कि जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित यूनिफार्म एवं साईकिल योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि अति पिछड़े जनपद के अनुसूचित जनजाति के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे आयें और इसे और बढ़ाया जाये, जिसके लिए आज 1914 छात्राओं को साईकिल का वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, सांसद प्रतिनिधि विधायक प्रतिनिधि, अजीत रावत, मोहन कुशवाहा, ई रमेश पटेल,संजीव त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण तथा छात्राओं के अभिभावकगण उपस्थित रहें।

Author: Pramod Gupta
Hello