सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) रॉबर्ट्सगंज नगर के संत जोसेफ कान्वेन्ट हाई स्कूल में शुक्रवार को मेधा का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपप्रभागीय अधिकारी, वन विभाग विनीत कुमार सिंह उपस्थित रहें। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले 26 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या सिस्टर किरन जार्ज ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और शिक्षकों के योगदान को भी उजागर किया। उन्होंने विद्यार्थियों को पूर्ण मनोयोग और लगन से अध्ययन करने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रम से हमारे अन्य विद्यार्थी भी प्रेरणा लेंगे और आगे चलकर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना, अपने अविभावक एवं विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। मुख्य अतिथि ने कहा की हम सभी चाहते है आप सभी परीक्षा मे सफलता के लिए सदैव लगन एवं परिश्रम से जुटे रहें और विद्यालय एवं अपने जनपद का नाम रोशन करते रहें। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राएं, अविभावक, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहें।

Author: Pramod Gupta
Hello