सोनभद्र/रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) प्रदेश में बर्ड फ़्लू की संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एहतियाती कदम उठाने के निर्देश जारी किये है। जनपद में भी बर्ड फ्लू से बचाव के लिए पशुपालन विभाग द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक किया है और आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं।
संवाददाता P9 भारत न्यूज़ से बात करते हुए डॉ अजय कुमार मिश्रा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सोनभद्र ने बताया की बर्ड फ़्लू के संक्रमण को रोकने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक कदम उठाए जा रहें है।
सभी पोल्ट्रीफार्मो एवं कर्मचारियों को जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया की संक्रमण को रोकने के लिए नियमित दवा का छिड़काव कराएं, साफ सफाई रखें, बाहरीयों का प्रवेश वर्जित करें। बीमार पक्षियों से दूरी बनाए रखे,सीधे संपर्क में न आएं और दस्ताने या अन्य सुरक्षा साधनों का इस्तेमाल करें। संक्रमित पक्षियों के मल-मूत्र से बचें। बीमार पक्षियों के पंख, श्लेष्मा और बीट को न छुएं और छूने की स्थिति में साबुन से तुरंत हाथ धोएं। मुर्गियों को बाड़े में रखने से बीमारी के प्रसार को रोका जा सकता है। बर्ड फ्लू रोग के संबंध में अनावश्यक भ्रांतियों और अफवाहों से सावधान रहें। बीमार या मृत पक्षियों की सूचना पशुपालन विभाग की निकटतम संस्था को तुरंत दें।
डॉ अजय कुमार मिश्रा ने कहा की विभाग ने बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए कार्यवाही भी शुरू कर दी है जैसे पोल्ट्री फार्म से सैंपल इकट्ठा करना और जांच के लिए प्रयोगशाला भेजना, बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी करना और आवश्यक कदम उठाना। इसके अलावा, विभाग ने पशुपलकों से बर्ड फ्लू से जुड़ी जानकारी साझा की है, जिसमें बताया गया है कि बर्ड फ्लू कैसे फैलता है और किसे अपनी चपेट में ले सकता है।

Author: Pramod Gupta
Hello