रामगढ़ /सोनभद्र (अखिलेश गुप्ता) रेटीकला थाना पन्नूगंज में बहादुर प्रजापति की पुत्री की शादी में ग्राम धर्मदासपुर थाना रामपुर बरकोनिया से बारात आई हुई थी। बरात में डीजे बजाने व नाचने इत्यादि को लेकर विमलेश पुत्र रामकेश निवासी ग्राम रेटी कला थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र 2.दिलीप पुत्र अंगद निवासी ग्राम रेटी कला थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र 3.मनोज कुमार पुत्र गनेश नें दूल्हे के भाई अजीत प्रजापति से झगड़ा कर लिये। जब बरात जनवासे के पास पहुँची तो तीनों आरोपीगण उपरोक्त के द्वारा अजीत प्रजापति के सिर पर कुल्हाडी से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। जिस पर थाना पन्नूगंज पर मु0अ0सं0-83/2025 धारा-109(1), 351(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के द्वारा अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर रणधीर कुमार मिश्रा के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व में थाना पन्नूगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा में वांछित चल रहे तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस .उ0नि0 रामपति यादव,का0 रामजीत बिन्द, मनीषकुमार थाना पन्नूगंज जनपद सोनभद्र मौजूद रहे
