June 24, 2025 12:54 am

पंद्रह दिवसीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता सकुशल सम्पन्न

बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)थाना क्षेत्र अंतर्गत डोडहर गाँव स्थिति डॉ०भीमराव अंबेडकर खेल मैदान में चल रहे 15 दिवसीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार शाम सकुशल संपन्न हो गया।रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बैढ़न मध्य प्रदेश और बीजपुर के मध्य खेला गया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बीजपुर की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में पाँच विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाई।जिसके जवाब में उतरी बैढ़न की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 66 रन बनाई और यह रोचक मुकाबला टाई हो गया।बीजपुर की ओर से मक्कुल खान ने 16 गेंद पर 24 रन बनाए तो विनोद ने 19 गेंद पर 21 रनों का सहयोग दिया।बैढ़न की ओर से मोहम्मद नफीस ने 27 गेंद पर 52 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का किताब जीता। मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले मक्कुल खान को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में सैमसंग का मोबाइल भेंट किया गया। मुकाबला टाई होने के कारण दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित कर दोनों टीम को भेंट स्वरूप ₹10500/— ₹10500/ नगद इनाम के रूप में भेंट किया गया।इस दौरान अंपायरिंग की भूमिका सियाराम भारती तथा ऋतिक तिवारी ने निभाई और कमेंट्री की भूमिका रामदयाल ने तथा ऑनलाइन स्कोरिंग की भूमिका मुकेश पाल ने रोचक ढंग से निभाई।इससे पहले कमेटी के अध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा अंग वस्त्र भेंट कर सभी को सम्मानित किया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पवन सुक्लेश,सहायक अध्यापक नारायण दास गुप्ता,अभिषेक सिंह,खेल शिक्षक राकेश दुबे, समाजसेवी गोविंद गुप्ता,राम भजन,रामनारायण भारती,रविंद्र पांडे,दुर्गेश कुमार,विजय शुक्ला, रघुराज सिंह,रामबली मिश्रा सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।उपस्थित लोगों ने दशकों बाद हुए इस तरह के रात्रि कालीन प्रतियोगिता का भूरी भूरी प्रशंसा की।प्रतियोगिता में विशेष रूप से सहयोग मान सिंह गोंड ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर, ग्राम प्रधान रजमिलन बद्री नाथ,ग्राम प्रधान पति बीजपुर विश्राम सागर गुप्ता, ग्राम प्रधान डोडहर केपी पाल की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!