बीजपुर/सोनभद्र (विनोद गुप्त)थाना क्षेत्र अंतर्गत डोडहर गाँव स्थिति डॉ०भीमराव अंबेडकर खेल मैदान में चल रहे 15 दिवसीय रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन मंगलवार शाम सकुशल संपन्न हो गया।रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बैढ़न मध्य प्रदेश और बीजपुर के मध्य खेला गया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बीजपुर की टीम ने निर्धारित 8 ओवर में पाँच विकेट के नुकसान पर 66 रन बनाई।जिसके जवाब में उतरी बैढ़न की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में 66 रन बनाई और यह रोचक मुकाबला टाई हो गया।बीजपुर की ओर से मक्कुल खान ने 16 गेंद पर 24 रन बनाए तो विनोद ने 19 गेंद पर 21 रनों का सहयोग दिया।बैढ़न की ओर से मोहम्मद नफीस ने 27 गेंद पर 52 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच का किताब जीता। मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले मक्कुल खान को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में सैमसंग का मोबाइल भेंट किया गया। मुकाबला टाई होने के कारण दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित कर दोनों टीम को भेंट स्वरूप ₹10500/— ₹10500/ नगद इनाम के रूप में भेंट किया गया।इस दौरान अंपायरिंग की भूमिका सियाराम भारती तथा ऋतिक तिवारी ने निभाई और कमेंट्री की भूमिका रामदयाल ने तथा ऑनलाइन स्कोरिंग की
