– फ्लाईओवर के निचे खाली जगह का कबाड़ व्यवसाई कर रहें इस्तेमाल
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज नगर के बीच बना फ्लाईओवर कई बेरोजगारों के लिए रोजगार देने वाला स्थान भी बना है। चाय, पान, फुल्की, चाट ,पकौड़ी, पंचर, मोटर मैकेनिक, सैलून आदि कई छोटे रोजगार कर लोग अपना घर चला रहें है। लेकिन इन बेरोजगारों को हमेशा अपना रोजगार छीन जाने का डर सताता है क्योंकी आये दिन नगर पालिका द्वारा इन्हे यहां से हटने का नोटिस थमा दिया जाता है। वही चंडी होटल से लेकर धर्मशाला चौराहा तक कबाड़ का व्यवसाय करने वाले व्यवसाई फ्लाईओवर के निचे अपना स्टोर बना रखें है। कबाड़ में निकलने वाले काच, लोहे आदि के टुकड़े यहां वहां फैले होते है। जिससे लोग भी चोटिल होते है। यें व्यवसाई फ्लाईओवर के निचे अतिक्रमण कर उसका इस्तेमाल अपने लाभ के लिए कर रहें है। नगर पालिका द्वारा आये दिन सौंदरीकरण के नाम पर गोमती ठेला वालों को हटाने का नोटिस पकड़ा दिया जाता है। बेचारे छोटे दुकानदार डर के मारे हमेशा अपना स्थान बदलते रहते हैं। लेकिन यह कबाड़ की व्यवसाई जहां थे उसी जगह बेधड़क अतिक्रमण कर अपना कारोबार कर रहें है।
इन पर नगर पालिका परिषद की मेहरबानी बनी रहती है। नगर पालिका परिषद का यह दोहरा रवैया समझ से परे है। सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता अभियान केवल दिखावा मात्र रह गया है। जिलाधिकारी द्वारा फ्लाईओवर के निचे सौंदर्यीकरण कराने के लिए संबंधितो को योजना बनाने का निर्देश दिया गया था। जो दिखावे वाली जगहों तक सीमित रह गया। सौंदर्यीकरण स्वच्छता के नाम पर नगर पालिका गोमती ठेले वालों को हटा सकती है। लेकिन इन कबाड़ व्यवसाईयों द्वारा किये गये अतिक्रमण को खाली नही कराती।

Author: Pramod Gupta
Hello