July 20, 2025 10:55 pm

सोनभद्र की बेटी सूर्या सिंह गोंड़ को सपा महिला सभा में प्रदेश सचिव की बड़ी जिम्मेदारी

– स्वच्छता अभियान में सक्रिय भूमिका के चलते पार्टी नेतृत्व ने जताया भरोसा

सोनभद्र। दुद्धी (राकेश गुप्ता) जिले के दुद्धी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मलदेवा गांव की सामाजिक कार्यकर्ता सूर्या सिंह गोंड़ को समाजवादी पार्टी की महिला सभा में प्रदेश सचिव पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति सपा प्रमुख अखिलेश यादव, महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव व वरिष्ठ नेता श्याम लाल पाल के निर्देश पर की गई। सूर्या सिंह गोंड़ ने सोनभद्र में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण और गंदगी के खिलाफ स्वच्छता अभियान चलाकर स्थानीय प्रशासन को हरकत में ला दिया था। उनकी इस पहल पर प्रशासन ने फैक्ट्री को निर्देशित करते हुए स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा हेतु विशेष उपाय सुनिश्चित कराए। यह प्रयास क्षेत्र में चर्चित रहा और आम जनमानस के बीच उनकी सामाजिक चेतना को सराहा गया। प्रदेश सचिव बनाए जाने पर सूर्या सिंह गोंड़ ने कहा समाजवादी पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, मैं उस पर खरी उतरने का प्रयास करूंगी। पार्टी की नीतियों और महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना ही मेरा लक्ष्य रहेगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी के पूर्ववर्ती शासनकाल को महिला हितैषी बताते हुए कहा कि सपा सरकार के समय 102, 108, 1090 जैसी आपातकालीन सेवाएं, वृद्धा एवं विधवा पेंशन, कन्या विद्याधन योजना जैसी योजनाएं महिलाओं के लिए वरदान साबित हुई थीं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ही वह राजनीतिक दल है जो नारी शक्ति के अधिकारों और सुरक्षा के लिए ठोस नीतियां बनाकर उन्हें ज़मीन पर उतारने का कार्य करती है। प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके समर्थकों और स्थानीय ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सूर्या सिंह गोंड़ की नियुक्ति पार्टी की ग्रामीण महिलाओं से सीधा जुड़ाव मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा हो सकती है।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!