सोनभद्र। यातायात व्यवस्था को बेहतर और सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 60 ई-रिक्शा/ऑटो रिक्शा और 145 अन्य वाहनों के खिलाफ नियम उल्लंघन के चलते चालान की कार्रवाई की गई। यह अभियान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में चलाया गया। ट्रैफिक पुलिस ने उन वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जो बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना हेलमेट, या बिना वैध पंजीकरण के वाहन चला रहे थे। अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों में कमी लाना और आम नागरिकों के लिए सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है। पुलिस विभाग द्वारा जन-जागरूकता अभियान के तहत वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दी गई। पुलिस विभाग ने आम जनता से अपील की है कि सभी वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करें, आवश्यक दस्तावेज साथ रखें, और हेलमेट या सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि ऐसी कार्यवाहियां आगे भी नियमित रूप से जारी रहेंगी। सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें और स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा के प्रति सजग रहें।

Author: Pramod Gupta
Hello