July 20, 2025 10:45 pm

अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज (विशाल टंडन) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फरीद अहमद के निर्देशानुसार शनिवार को वार्ड नंबर 18 में अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रांजल श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने मंगल पांडे के बलिदान को याद करते हुए उनके राष्ट्र के प्रति योगदान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष शुक्ला ने कहा, देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आज युवाओं को राष्ट्र और समाज के हित में पूरी निष्ठा से आगे आना होगा।” वहीं शहर महासचिव प्रांजल श्रीवास्तव ने कहा, “मंगल पांडे केवल एक व्यक्ति नहीं थे, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम की पहली चिंगारी थे। उनका जीवन हमें देशभक्ति, बलिदान और जनसेवा की प्रेरणा देता है।” कार्यक्रम के दौरान पुष्पांजलि अर्पण, देशभक्ति नारों का जयघोष और वृक्षारोपण किया गया, जिससे वातावरण पूर्णतः राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहा। इस अवसर पर मौजूद रहे उपाध्यक्ष शंकर लाल भारती, उपाध्यक्ष राधे श्याम पटेल, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव मृदुल मिश्रा, कांग्रेस कार्यकर्ता अनुपम द्विवेदी, साद अंसारी, शिवम् सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, वार्ड नंबर 18 अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव तथा अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय नागरिक।

Pramod Gupta
Author: Pramod Gupta

Hello

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Marketing hack4U

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!