– शिवद्वार धाम में संत समागम और गुप्त काशी दर्शन यात्रा का भव्य स्वागत
सोनभद्र (घोरावल) स्थानीय तहसील अंतर्गत अति प्रसिद्ध शिवद्वार धाम मंदिर में शुक्रवार को सायं 4 बजे गुप्त काशी दर्शन यात्रा का भव्य आगमन हुआ। इस यात्रा में अयोध्या, काशी, मथुरा, वृंदावन, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड व अमरकंटक सहित देश के विभिन्न प्रदेशों से पधारे पूज्य संतों ने भाग लिया। यात्रा का आत्मीय स्वागत शिवद्वार मंदिर के प्रधान पुजारी सुबास गिरी, मोहित, राघवेंद्र एवं शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा किया गया। इस पावन अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूज्य संतों के साथ भगवान उमा-महेश्वर के दिव्य दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। मुख्य पुजारी सुबास गिरी ने भगवान शिव की प्रतिमा के अद्भुत स्वरूप की जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में प्रणय मुद्रा में विराजमान शिव-गौरी की प्रतिमा अद्वितीय है। काले शिलापट्ट पर बनी यह प्रतिमा अत्यंत दुर्लभ है, जिसमें भगवान शिव चतुर्भुज रूप में हैं, एक हाथ में त्रिशूल, एक माता गौरी के मुख को स्पर्श करता हुआ, एक में दर्पण और चौथे हाथ से माता की भुजा पकड़े हुए हैं। यह दृश्य आस्था और अद्भुत शिल्प का अनुपम संगम है। समिति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि यह यात्रा प्रकृति, पर्यावरण और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से संपूर्ण भारत के धर्मप्रेमियों को जोड़ते हुए की जा रही है। सात दिवसीय इस यात्रा का रात्रि विश्राम, भंडारा, प्रातः कालीन पूजा-पाठ एवं स्थानीय धार्मिक स्थलों का भ्रमण, शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति द्वारा स्थानीय सहयोग से संपन्न कराया जा रहा है। यात्रा के आयोजक एवं गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि चौबे ने इस पावन उद्देश्य को साझा करते हुए लोगों से ट्रस्ट से जुड़ने की अपील की। पूज्य संतों ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए ट्रस्ट की सराहना की। कार्यक्रम में सदर विधायक भूपेश चौबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने संत समाज का अंगवस्त्र अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपनी अनुभूतियाँ साझा करते हुए यात्रा को धार्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बताया। शाम 5 बजे से शुरू हुए भगवत संकीर्तन, भजन एवं कथा से समस्त शिवद्वार परिसर भक्तिमय हो गया। रात्रि में आयोजित भंडारे में विधायक भूपेश चौबे, माला चौबे, रमेश मिश्रा, सौरभ कांत तिवारी समेत अनेक गणमान्य नागरिकों ने पूज्य संतों के साथ प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान संदीप यादव, विनीत, शामा, संजय गुप्ता, अमित मिश्रा, कृष्णकांत दुबे समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Author: Pramod Gupta
Hello